Total Visitors : 5 7 6 4 5 3 9

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि लाठीचार्ज की घटना बेहद दुखद, शर ...

पटना

कुशवाहा समाज ने किया राजभवन मार्च, प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज। डाक बंगला चौराहे पर कुशवाहा समाज के सदस्यों और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प भी हुई। आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के बीच 'नीच' राजनीति की टकराहट अब खुलकर सामने आ गई है आरएलएसपी कार्यकर्ता और कुशवाहा समाज के सदस्य उनके नेता को 'नीच' कहे जाने के सवाल पर उग्र हैं और लगातार विरोध कर रहे हैं। वहीं, शनिवार को कुशवाहा समाज के सदस्यों ने पटना के जेपी गोलंबर से राजभवन तक मार्च निकाला और सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प भी हुई. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया।जिसमें कई कार्यकर्ताओं के घायल और सर फटने की खबर है। वहीं, कुशवाहा समाज के सदस्यों पर हुए पुलिस कार्रवाई से आहत उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि लाठीचार्ज की घटना बेहद दुखद, शर्मनाक और आश्चर्यजनक है।इससे पहले, शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में आरएलएसपी नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका और सीएम के बयान के विरोध में जमकर नारेबाजी की थी।

Related News

Leave a Reply