Total Visitors : 5 8 0 7 2 2 6

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावी समय में पीएम भी ...

वे MP में गाय को पूजते हैं और केरल में सड़क पर बछड़े को काटते हैं: कांग्रेस पर मोदी का वार।


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावी समय में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुलकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे पीएम मोदी ने कमलनाथ पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि नौ बार सांसद गांधी परिवार के सबसे बड़े दरबारी हैं और सुबह शाम साष्टांग प्रणाम करते हैं

पीएम मोदी ने कहा कि, 'नौ बार के एमपी कमलनाथ कांग्रेस के दिल्ली दरबार में इतना झुकने की बजाय मध्य प्रदेश के लोगों के लिए झुकते तो यहां की तस्वीर अलग होती। कमलनाथ के एक वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कहते हैं कि गुंडा चलेगा, बेईमान चलेगा, भ्रष्टचारी चलेगा मुझे कोई भी उमीदवार चलेगा बस जीतने वाला चाहिए। जिन लोगों ने ऐसे उम्मीदवारों को चुना है, ऐसे लोगों के हाथ में मध्य प्रदेश देना चाहिए क्या? वहीं मध्य प्रदेश के घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, 'कांग्रेस पार्टी गाय माता का गौरवगान कर रही है, लेकिन केरल में खुलेआम रास्ते पर कांग्रेस के लोग गाय के बछड़े का सर काटकर मांस खाते हुए अपनी तस्वीर निकालकर कहते हैं कि गौ-मांस खाना हमारा अधिकार है। पीएम मोदी ने कहा कि, 'धोखा करना कांग्रेस पार्टी के स्वाभाव में है इसलिए देश की जनता उनपर विश्वास करने वाली नहीं है. मध्य प्रदेश में आपको अपना भविष्य सुरक्षित रखना है तो अपराधियों को प्रदेश मत देना, ना छिंदवाड़ा देना, उन्होंने अपराधियों को टिकट दिया है।

पीएम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अगर हिम्मत है तो वो चार पीढ़ी का हिसाब दे मैं चार साल का हिसाब देने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि एक समय आपके पिताजी ने कहा था कि दिल्ली से रुपया निकलता है पर 15 पैसा हो जाता था। नामदार जवाब दो कौन सा पंजा था जो रुपया को घिस-घिस करके 15 पैसा बना देता था। पीएम मोदी ने कहा कि हिंदी और अंग्रेजी के शब्दकोश में जितनी भी गालियां है, कांग्रेस पार्टी के नेता मोदी पर चिपकाने पर लगे हुए हैं। चायवाले को गाली, पकोड़े वाले को गाली, चौकीदार को गाली, आदिवासियों के पहनावे को गाली, देश के सेना के अध्यक्ष को गाली, कांग्रेस पार्टी अपना संतुलन खो बैठी है। उन्होंने लोगों से छिंदवाड़ा में विधानसभा सीटों पर बीजीपी उम्मीदवारों के समर्थन में वोट देने की अपील की और कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता कंफ्यूज हो गए हैं और पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी कंफ्यूज हो गई है और मध्य प्रदेश उनके हाथों में नहीं जाना चाहिए

Related News

Leave a Reply