Total Visitors : 5 7 9 6 8 1 5

बीजेपी की हार पर कटाक्ष करते हुए- शिवसेनाध्यक्ष उद्धव ठाकरे. ...

हिंदी बेल्ट में बीजेपी की हार के बाद शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिये बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसी। शिवसेना ने जीत के लिए कांग्रेस और राहुल गांधी की तारीफ की, तो वहीं शिवसेना बीजेपी की हार के लिए महंगाई, रोजगार, नोटबंदी, अर्थव्यवस्था, किसान और राम मंदिर के मुद्दे को वजह बताते हुए बीजेपी, प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पर जबरदस्त कटाक्ष किए। महाराष्ट्र और केंद्र की साझेदार शिवसेना के मुखपत्र सामना में पांचों विधानसभा चुनाव के परिणाम पर प्रकाशित संपादकीय में बीजेपी पर पुरजोर हमला किया गया है। सामना के संपादकीय में लिखा गया है- 'गढ़ में हरा कर जनता ने बीजेपी मुक्त का संदेश दिया है.' इसमें लिखा गया है कि, 'मोदी और अमित शाह का 'कांग्रेस मुक्त भारत' का सपना बीजेपी शासित राज्य में ही धूल में मिल गया. बीजेपी को लगा था राहुल कोरे कागज की तरह है लेकिन राहुल, मोदी और अमित शाह को किनारे करते हुए मेरिट में आकर चमकने लगे मोदी का उदय बीजेपी का विजय रथ जिन राज्यों से शुरू हुआ था उन्हीं राज्यों में इस रथ के पहिये टूट गए। मोदी के बचकाने बयान, नोटबंदी ,अर्थव्यवस्था ,रोजगार ,महंगाई राम मंदिर बनाने का वादा पूरा न करने भी बाद भी बीजेपी को भ्रम था कि वह चुनाव जीत जाएंगे, जो टूट गया। जनता ने विकल्प की खोज में न फंसते हुए जो नहीं चाहिए उसे उखाड़ फेंक दिया। वहीं शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एक बयान में कहा कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है जो जीतता है, उसका अभिनंदन होता रहता है लेकिन चार राज्यों में परिवर्तन लानेवाले निडर मतदाताओं का मैं अभिनंदन करता हूं। ईवीएम, पैसे का लेन-देन, गुंडागर्दी और इससे भी अधिक विकल्प कौन? ऐसे फालतू सवालों में न उलझते हुए उनको जो नहीं चाहिए था, उसे नकार दिया, उखाड़ कर फेंक दिया आगे क्या होगा वो देखेंगे?  यही असली हिम्मत है मतदाताओं की हिम्मत ने देश को नई दिशा दिखाई है। इन सभी मतदाताओं का मैं मन से अभिनंदन करता हूं।

Related News

Leave a Reply