Total Visitors : 5 7 6 3 6 0 7

पुलिस मुख्यालय के आदेश को भी विभाग के अफसर नहीं मान रहे . ...

बिहार में शासन व्यवस्था किस अंदाज में चलता है यह इस बात से समझा जा सकता है कि पुलिस मुख्यालय के आदेश को भी विभाग के अफसर नहीं मान रहे हैं। बिहार डीजीपी के.एस. द्विवेदी  ने जिलों के पुलिस निरीक्षकों की लापरवाही पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश जारी किया है। इस निर्देश में ये कहा गया है कि पिछले दिनों सभी जोन में जिन पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं उन्हें जल्द से जल्द रिलीव किया जाए और रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पिछले नवंबर महीने में सभी जोन में सिपाही से लेकर इंसपेक्टर तक के पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया था। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों से SP को स्थानांतरित किए गए पुलिसकर्मियों को फिजिकली रिलीव करवाकर रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपने का निर्देश दिया था लेकिन कई जिलों के SP ने इसका अनुपालन नहीं किया है। निर्देश में इस बात का जिक्र है कि नवंबर महीने में सिपाहियों, प्रोमोशन पाए ASI तथा SI एवं इंसपेक्टर और पटना जिला से प्रशासनिक आधार पर पदाधिकारियों एवं कर्मियों का ट्रांसफर अलग-अलग जिला और यूनिट्स में किया गया था। इन्हें रिलीव करवाकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था.लेकिन अभी तक आदेश लागू नहीं हुआ है।डीजीपी ने इस पर अप्रसन्नता जाहिर की है और सभी पुलिस निरीक्षकों को 12 दिसंबर तक रिलीव करने का आदेश दिया है। राज्य पुलिस मुख्यालय ने 17 दिसंबर को इस आदेश पर हुई कार्रवाई की समीक्षा के लिए एक बैठक भी बुलाई है। संबंधित अधिकारियों को निर्धारित परफोर्मा के साथ मुख्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

Related News

Leave a Reply