Total Visitors : 5 8 0 7 3 1 2

आरोपी दिवांक का नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद उसे. ...

हिसार के एक युवक ने देर रात राष्ट्रपति भवन के बम स्क्वायड दस्ते को फोन करके कहा कि हमारे पड़ोस में बम बनाए जा रहे हैं इसके बाद हिसार कंट्रोल रूम में फोन करके इस बात की सूचना दी गई और जांच करने को कहा गया। विभाग में सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और पुलिस ने तुरंत ही नंबर को ट्रेस कर युवक का पता निकाला। पुलिस ने जांच करते हुए उस नंबर को ट्रेस किया जिससे फोन आया था। जांच करते हुए पुलिस सूर्य नगर की शिव कॉलोनी में करीब साढ़े नौ बजे ही पहुंच गई।

पुलिस युवक को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई लेकिन पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ में जो सामने आया वह जानकार पूरी टीम हैरान रह गई। युवक के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा दिवांक मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज भी चल रहा है। पिता ने बताया कि कुछ साल पहले दिवांक के दोस्तों ने उसके सिर में ईंट मार दी थी। तभी से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया। दिवांक का पिछले पांच साल से इलाज भी चल रहा है। सूर्य नगर चौकी पुलिस ने आरोपी दिवांक का नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।

Related News

Leave a Reply