Total Visitors : 5 7 9 4 6 2 2

सीतामढ़ी-संजय राय नाम के बदमाश के घर से AK-56 रायफल बरामद... ...

बिहार में अत्याधुनिक हथियारों के मिलने का सिलसिला जारी है। सीतामढ़ी पुलिस ने सरोज राय गिरोह के 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिसमें संजय राय नाम के बदमाश के घर से AK-56 रायफल भी बरामद किया गया। आपको बता दें कि सरोज राय और उसके गुर्गों पर सड़क निर्माण कंपनी के एक मुंशी की गोली मारकर हत्या करने का भी आरोप है।

छापेमारी अभियान ASP ऑपरेशन विजय शंकर के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में राजेपुर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर गांव से संजय राय को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। कुख्यात अपराधी सरोज राय पर आरोप है कि उसने सड़क निर्माण कंपनी से 50 लाख की रंगदारी मांगी थी। जब रंगदारी नहीं मिली तो कंपनी के एक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस पहले इस बात से इनकार कर रही थी, लेकिन अब एक बार फिर अपराधी गिरोह के पास से AK-56 की बरामदगी से साफ हो गया है कि बिहार में ये अत्याधुनिक हथियार लगभग सभी अपराधी गिरोहों के पास मौजूद है। आपको बता दें कि सरोज राय तब पहली बार सुर्खियों में आया था जब उसने वर्ष 2015 में 31 दिसंबर को सीतामढ़ी के सबसे बड़े दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Related News

Leave a Reply