Total Visitors : 5 7 9 7 8 8 3

हेलमेट की कंपनी की जांच पर लक्ष्मण रेखा ओझल,बढ़िया है ...

लक्ष्मण की रेखा का बंटाधार सीता रूपी ट्रेफिक फिर हुआ गुलजार

गत दिनों शहर के अन्दर अतिक्रमण और ट्राफिक की खराब व्यवस्था कों सुधारने के लियें कानपुर प्रशासन ने हर चौराहों पर 60मीटर की लक्ष्मण रेखा खिंचवाई थी और लक्ष्मण (कानपुर प्रशासन )ने सीता (टेम्पो व अन्य वाहन )कों इस रेखा के उस पार रहने की हिदायत दी थी पर कुछ ही दिनों में हर चौराहे की रेखा धूमिल हो गई और फिर से वही पुरानी व्यवस्था लागू हो गई अब रही अतिक्रमण की बात तो जितनी जगह अतिक्रमण का बाण चलाया गया वो काफी थे क्या कानपुर के कुछ क्षेत्र है जहां आज भी अतिक्रमण के कारण हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है घंटाघर से मूलगंज के बीच बड़े दुकानदारो ने जो अतिक्रमण फैला रखा है वो नगर निगम कों दिखता ही नही हाल्सी रोड मूलगंज , लाटुस रोड.मेस्टन रोड जनरल गंज डिप्टी पड़ाव ये कुछ ऎसे चौराहे है जहां वास्तव में अतिक्रमण अभियान चलाने की जरूरत है पर प्रशासन कों तो खाना पूर्ति करनी आती है आज गिराव कल फिर सजाव वाली व्यवस्था सदियों से चली आ रही है और शायद चलती रहेगी ऎसी कार्यप्रणाली से रजिस्टर में इंट्री तो दिखाई जा सकती है पर धरातल पर वास्तविकता देखी जा सकती है । 

इन दिनों प्रशासन केवल पैर में गोली मारने व हेलमेट की कम्पनी की जांच में जुटा है। लक्ष्मण रेखा अब प्रशासन की आंखों से न जाने कब की ओझल हो चुकी है।

Related News

Leave a Reply