Total Visitors : 5 7 9 4 6 8 5

1995 बैच के आईपीएस अशोक कुमार सिंह को ये जिम्मेदारी दी गई है ...

यूपी में पहली बार आईजी साइबर क्राइम की तैनाती, प्रदेश के छह जोन में भी साइबर थाने खोलने की तैयारी

यूपी में बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने लिए पहली बार आईजी साइबर क्राइम की तैनाती की गई है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे 1995 बैच के आईपीएस अशोक कुमार सिंह को ये जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा, लखनऊ व नोएडा के बाद अलग-अलग जोन में छह और साइबर थाने खोलने का प्रस्ताव डीजीपी मुख्यालय की तरफ से शासन को भेजा गया है।

सरकार ने शुक्रवार को 30 आईएएस, 12 आईपीएस और 26 पीपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। आईएएस तबादलों में विभिन्न विभागों में रिक्त आयुक्त व निदेशक स्तर के पदों को भरने की कोशिश की गई है। अगले वर्ष पंचायतों के चुनाव होने हैं, इसे भी ध्यान में रखा गया है।

लोकसभा चुनाव में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी की भूमिका में रहे ब्रह्मदेव राम तिवारी को पंचायतीराज विभाग का नया निदेशक बनाया गया है। शासन ने मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर गौरव दयाल को उद्योग विभाग के प्रभारी आयुक्त एवं निदेशक के. रवींद्र नायक की सभी जिम्मेदारियां दे दी हैं।

वहीं सरकार ने शासन में कृषि उत्पादन आयुक्त व समाज कल्याण आयुक्त जैसे अपर मुख्य सचिव स्तर वाले पदों पर अभी नियुक्ति नहीं की है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी दीपक कुमार व कई अन्य को तैनाती नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि इन पदों पर तैनाती व तबादले विभागों के पुनर्गठन के बाद ही होंगे।

इन आईएएस अफसरों के हुए तबादले

नाम--वर्तमान तैनाती --नई तैनाती
जे रीभा--ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मैनपुरी--सीडीओ आगरा
शिवाकांत द्विवेदी--प्रतीक्षारत--एमडी पीसीएफ
जगदीश प्रसाद--निदेशक समाज कल्याण--एमडी सिडको
अब्दुल समद--निदेशक एमडीएम--विशेष सचिव उच्च शिक्षा
उमेश प्र. सिंह--स्थानां. उपाध्यक्ष वाराणसी विप्रा.--निदेशक सूडा बने रहेंगे
राहुल पांडेय--विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी--उपाध्यक्ष वाराणसी विप्रा.

कृतिका ज्योत्सना--विशेष सचिव आबकारी--सीओओ भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण
मनीष चौहान--सचिव मुख्यमंत्री--आयुक्त गन्ना
विकास गोठलवाल--प्रतीक्षारत--सचिव नगर विकास
भगेलूराम शास्त्री--सचिव एपीसी शाखा--आयुक्त चकबंदी
शशिभूषण लाल सुशील--सचिव पुनर्गठन समन्वय विभाग--सिचव यूपी एचआरसी तथा खाद्य एवं रसद विभाग
विजय किरन आनंद--मेला अधिकारी कुंभ प्रयागराज-- विशेष सचिव बेसिक शिक्षा, राज्य परियोजना निदेशक --सर्व शिक्षा अभियान, निदेशक एमडीएम के साथ मेलाधिकारी कुंभ का अतिरिक्त प्रभार
डॉ. वेदपित मिश्र--विशेष सचिव बेसिक शिक्षा,राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान--विशेष सचिव विज्ञान-प्रौद्योगिकी

ईशा दुहन--सीडीओ बुलंदशहर--सीडीओ मेरठ
रामकेवल--विशेष सचिव नियोजन तथाकार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग--विशेष सचिव सा. प्रशासन
सुशील कु. मौर्या--विशेष सचिव सहकारिता विभाग--विशेष सचिव भाषा विभाग
शिशिर--विशेष सचिव भाषा एवं संस्कृति विभाग तथा निदेशक हिंदी संस्थान सूचना- संस्कृति--िशेष सचिव संस्कृति विभाग तथा निदेशक हिंदी संस्थान सूचना एवं संस्कृति
संजय सिंह यादव--अपर निदेशक प्रशासन एवं प्रबंध अकादमी--विशेष सचिव नगर विकास विभाग
महेंद्र वर्मा--उपायुक्त उन्नाव-शुक्लागंज विप्रा.--अपर निदेशक प्रशासन एवं प्रबंध अकादमी
देवेंद्र कु. पांडेय--जिलाधिकारी उन्नाव--उपायुक्त उन्नाव शुक्लागंज विप्रा

राजेश कुमार--उपाध्यक्ष वाराणसी विप्रा.--विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा
मासूम अली सरवर--निदेशक पंचायतीराज--विशेष सचिव एपीसी शाखा
अिनल कुमार मिश्र--निदेशक राज्य पोषण मिशन--विशेष सचिव परिवहन
आकाशदीप--मिशन निदेशक ग्रामीण स्वच्छ भारत--विशेष सचिव वित्त विभाग
नितिन गौर--ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गोंडा--ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मथुरा
रवींद्र कुमार-II--प्रतीक्षारत--निदेशक राज्य पोषण मिशन
ब्रह्मदेव राम तिवारी--प्रतीक्षारत--निदेशक पंचायतीराज, मिशन निदेशक ग्रामीण स्वच्छ भारत
के. रवींद्र नायक--आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, एमडी, राज्य वस्त्र निगम लि., स्टेट स्पिनिंग कं.लि., स्टेट यार्न कं.लि., सहकार कताई मिल्स संघ लि. उप्र. वित्तीय निगम, आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग कानपुर--सिचव ग्राम्य विकास विभाग एवं आयुक्त ग्राम्य विकास
गौरव दयाल--विशेष सचिव एवं स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव, निदेशक राजस्व विशिष्ट अभिसूचना निदेशलाय तथा परियोजना निदेशक यूपी एड्स कंट्रोल सोसाइटी--प्रभारी आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, एमडी राज्य वस्त्र निगम लि., स्टेट स्पिनिंग कं.लि., स्टेट यार्न कं.लि., सहकारी कताई मिल्स संघ लि., वित्तीय निगम, आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग कानपुर

इन आईपीएस अफसरों के हुए तबादले

अशोक कुमार सिंह--आईजी डीजीपी ऑफिस से संबद्ध--आईजी साइबर क्राइम लखनऊ
राजेश कुमार सिंह--एएसपी/एसपी नगर मथुरा--से.ना.44वीं वाहिनी पीएसी
सुधा सिंह--एएसपी/एसपी गौतमबुद्धनगर--से.ना. चौथी वाहिनी पीएसी
अष्टभुजा प्रसाद सिंह--एएसपी/एसपी क्राइम लखनऊ--से.ना.12वीं वाहिनी पीएसी
सुभाष चंद्र शाक्य--एएसपी/एसपी ग्रामीण शाहजहांपुर--से.ना.39वीं वाहिनी पीएसी

अशोक कुमार राय--एएसपी/एसपी अंबेडकरनगर--से.ना.48वीं वाहिनी पीएसी
ओमप्रकाश सिंह--एएसपी/एसपी एटा--से.ना.26वीं वाहिनी पीएसी
रामबदन सिंह--एएसपी/एसपी ग्रामीण इटावा--से.ना.36वीं वाहिनी पीएसी

अशोक कुमार मीना--एएसपी क्राइम मथुरा--एएसपी नगर मथुरा
विनीत जायसवाल    --एएसपी ग्रामीण गौतमबुद्धनगर--एएसपी सिटी गौतमबुद्धनगर
डॉ. कौस्तुभ--सहायक एसपी गौतमबुद्धनगर--एएसपी नगर गोरखपुर
अपर्णा गौतम--सहायक एसपी गाजियाबाद--एएसपी ग्रामीण शाहजहांपुर

इन पीपीएस अफसरों के हुए तबादले

कुमार रणविजय सिंह को बागपत  से गौतमबुद्धनगर
सर्वेश कुमार मिश्र को सचिवालय सुरक्षा से हापुड़
राजेश कु. श्रीवास्तव को यूपीपीसीएल मेरठ से सचिवालय सुरक्षा
अजय कु. सिंह को विशेष अनुसंधान दल से यूपीपीसीएल मेरठ
अजय प्रताप सिंह को 30वीं वाहिनी पीएसी से अमरोहा
ओमवीर सिंह को सेंट्रल रिजर्व सीतापुर से इटावा
दिनेश पुरी को एटीएस लखनऊ से अपराध लखनऊ
रविंद्र कुमार वर्मा को खीरी से भदोही

राममोहन सिंह को हापुड़ से उप सेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसी    
आलोक कु. जायसवाल को मऊ से संभल
अनिल कुमार सिंह को अयोध्या से बागपत
पंकज कुमार पांडेय को संभल से आजमगढ़
घनश्याम को खीरी से सीबीसीआईडी मुख्यालय
विजयपाल सिंह को बलिया से अयोध्या

संजय कुमार को पीटीसी सीतापुर से बलिया
डॉ. संजय कुमार को भदोही पीटीसी सीतापुर
डॉ. भीम प्रिय अशोक को मेरठ से प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ
रामअर्ज को मेरठ से अपराध मेरठ
राजेश कुमार सिंह को डीजीपी ऑफिस से 32वीं वाहिनी पीएसी
अवनीश कुमार मिश्र को प्रतापगढ़ से अंबेडकरनगर

सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी को सीबीसीआईडी मुख्यालय से प्रतापगढ़
विनय कुमार सिंह को गोरखपुर से 43वीं वाहिनी पीएसी
राहुल कुमार को रामपुर से एटा
राधेश्याम राय को एलआईयू लखनऊ से मथुरा
शैलेंद्र लाल को ईओडब्ल्यू मेरठ से खीरी
कमलेश बहादुर को आजमगढ़ से उपसेना नायक 8वीं वाहिनी पीएसी

Related News

Leave a Reply