Total Visitors : 5 7 9 7 5 9 7

बिना जांच बेसिक शिक्षा अधिकारी का तालिबानी फ़रमान............ ...

 प्रधानाध्यापिका ने जालौन बेसिक शिक्षा अधिकारी पर लगाया बिना जांच कार्यवाही का आरोप


जालौन। मसगांव प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने अपने ही विद्यालय में पढाने वाली शिक्षामित्र पर साजिशन फसाने और ट्रान्सफर कराने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला शिक्षामित्र सप्ताह में एक दो दिन ही विद्यालय आती है और हाजिरी पुस्तिका में पूरी अटेन्डेन्स लगाकर चली जाती है। जब प्रधानाध्यापिका ने इस बात का विरोध किया तो महिला शिक्षामित्र ने विद्यालय के बच्चों से झाडू लगवाते हुये एक विडीयो वायरल कर दिया। बीएसए ने भी बिना जांच किये उनके खिलाफ कार्यवाही कर दी। 

कुठौंद ब्लाक के मसगांव प्राथमिक विद्यालय में संगीता वर्मा प्रधानाध्यापिका है। संगीता वर्मा का कहना है कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्र क्षमा त्रिपाठी कभी कभार ही विद्यालय आती है और हाजिरी रजिस्टर में पूरी हाजिरी लगाती है। यही नही रजिस्टर में जहां जहां वे अनुपस्थिति लगाती है। वहां शिक्षामित्र क्षमा त्रिपाठी व्हाइटनर लगाकर उसके उपर प्रजेन्ट लगा देती है। संगीता वर्मा ने जब इस बात का विरोध किया तो शिक्षामित्र क्षमा त्रिपाठी ने विद्यालय के बच्चों से झाडू लगवाते हुये एक विडीयो बनाया। विडीयो में शिक्षामित्र क्षमा त्रिपाठी स्वयं विडीयो बनाते दिख रही है। और उस विडीयो को यह कहते हुये समाचार पत्रों और अधिकारियों तक वायरल कर कि प्रधानाध्यापिका संगीता वर्मा द्वारा बच्चों से विद्यालय में झाडू लगवायी जाती है। जबकि यह विडीयो साजिशन शिक्षामित्र क्षमा त्रिपाठी द्वारा स्वयं बनाया गया है। जिसमें वे विडीयो बनाते स्वयं दिख रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार शाही से उन्होने इस बात कि शिकायत की तो उन्होने भी बिना जांच के उन पर कार्यवाही करते हुये उनका वेतन रोक दिया। प्रधानाध्यापिका संगीता वर्मा ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि विडीयो फर्जी हो या सही, डीएम का आदेश है कार्यवाही होगी। उधर शिक्षामित्र क्षमा त्रिपाठी के आपराधिक पति द्वारा भी संगीता वर्मा को धमकी मिल रही है। और उनका ट्रान्सफर कराने के लिये क्षेत्रिय नेताओं द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी पर दबाव बनाया जा रहा है।

Related News

Comments

Leave a Reply