Total Visitors : 5 8 0 9 1 6 4

बिहार नालंदा में दूल्हा गाड़ी की बजाय हेलिकॉप्टर से पहुंचा.. ...

सपनों का राजकुमार अपनी माशूका को लेने आम तौर पर महंगी गाड़ियों से ही आते हैं लेकिन रियल लाइफ में अगर कोई दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने महंगी गाड़ी की बजाय हेलिकॉप्टर से आए तो आसपास के लोग भी हैरान हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ बिहार के नालंदा में जहां नूरसराय प्रखंड के मनारा गांव में जहां गांव के लोगों की आंखें उस समय फटी की फटी रह गई जब उनके गांव दुल्हन को लेने के लिए दूल्हा किसी बग्गी या महंगी गाड़ी की बजाय हेलिकॉप्टर से आया। जानकारों के मुताबिक नालंदा जिला में ये पहली बारात थी जिसमें दूल्हा हेलिकॉप्टर से आया था। चंडी प्रखंड के चित्तर विगहा गांव से निकली बारात नूरसराय प्रखंड के ग्रामीण इलाके मनारा पहुंची जहां दुल्हन की विदाई हेलिकॉप्टर से हुई। दूल्हा डिप्लोमा इंजीनियर है और उसने इस हेलिकॉप्टर को शादी के लिए विशेष तौर पर दिल्ली से मंगवाया था। गांव में हुई इस हाईटेक बारात को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। बारात विदा करने गई ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हेलिकॉप्टर और दूल्हे के साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखे। दूल्हे ने अपनी जीवन संगनी प्रियंका के साथ सात फेरे लिए और विदाई की रस्म पूरी होने के बाद उड़नखटोले से अपने गांव चंडी प्रखंड के चित्तर विगहा के लिए उड़ान भरी। लोगों के बीच ये शादी और बारात आकर्षण के साथ-साथ चर्चा का भी केंद्र रही।

Related News

Leave a Reply