Total Visitors : 5 8 1 3 4 7 8

सौहार्द बिगाड़ने के लिए पुराने विदेशी वीडियोज़ का प्रयोग ...

फेक न्यूज 3- मुस्लिम वायरस फैलाने के लिए एक साथ छींक रहे हैं 

तबलीगी से जुड़े मामले सामने आने के बाद एक और वीडियो सामने आया जिसमें दावा किया गया कि मुस्लिम एक साथ छींक रहे हैं ताकि वायरस फैल सकें। हालांकि यह इस वीडियो की सच्चाई नहीं है। दरअसल, वीडियो में दिखाया है वह एक प्रेयर यानी प्रार्थना की एक सूफी परंपरा है, जिसे जिक्र कहा जाता है। अब आप यह खुद सोचिए कि क्या ढेर सारे लोग एक साथ समय पर एक ही आदेश पर छींक सकते हैं? क्या संभव है ! व्यावहारिक तौर पर ऐसा असंभव है। देश विदेश के डॉक्टर्स और जानकारों द्वारा इस का खंडन किया जा रहा है।

यह वीडियो 30 जनवरी 2020 के करीब पाकिस्तान में भी इसी एंगल से वायरल था कि ये लोग कोरोना वायरस फैला रहे हैं लेकिन यह सच नही है।

Related News

Leave a Reply