Total Visitors : 5 8 1 4 4 9 4

जबलपुर मे खुलेगा एमपी का दूसरा सुपरस्पेशयलिटी डेंटल हॉस्पिटल ...

मध्य प्रदेश जबलपुर के महाकौशल क्षेत्र के लिए सौगातों भरा रहा शनिवार का दिन लंबे समय से बहुप्रतिक्षित नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया। लंबे अर्से से लोकार्पण की बाट जोह रहे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण हुआ। अब जहां लोगों की कई गंभीर बीमारियों का इलाज हो सकेगा।अस्पताल में मरीज़ों को न्यूरोलॉजी, डायलिसिस, नेफ्रोलॉजी, कॉर्डियोलॉजी समेत अन्य सभी प्रमुख चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। लोकार्पण के कार्यक्रम के दौरान सीएम ने एक और घोषणा की उन्होंने घोषणा की कि अब जबलपुर में प्रदेश का दूसरा डेंटल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल भी खोला जाएगा।

सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हॉस्पिटल का दौरा भी किया। उन्होंने हॉस्पिटल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। प्राप्त सूचना के अनुसार आपको बता दें कि 140 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए इस अस्पताल में 220 बिस्तर, 30 बेड का आईसीयू , 7 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, 18 बेड की डायलिसिस यूनिट, उच्च स्तरीय निश्चेतना विभाग, डिजिटल सब स्टेशन एंजियोग्राफी, इंटरवेंशन रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट जैसी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं। जबलपुर और महाकौशल क्षेत्र के विभिन्न जिलों के लोगों को इस हॉस्पिटल का लाभ मिलेगा।

Related News

Leave a Reply