Total Visitors : 5 8 1 3 8 0 3

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री ने बढ़ाया सियासी पारा, दी सफाई ...

शर्त लगा दी तो होंगी दिक्कत

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने प्रदेश की राजनीति गरमा दी है। ऊर्जा मंत्री ने बयान दिया है कि बिजली का बिल भरने वाले उपभोक्ताओं के बच्चे ही पेपर दे पाएंगे। मतलब जो उपभोक्ता बिल नहीं भरने पर उनके बच्चे पेपर नहीं दे पाएंगे। उन्होंने कहा इससे बिजली बिल नहीं भरने वालो उपभोक्ताओं को नसीहत मिलेगी।

ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि 5 जनवरी को हिसार में बिजली पंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसमे हिसार और फतेहाबाद की 30 पंचायतों को बुलाया गया है। रणजीत सिंह ने कहा कि सभी पंचायतों को बिल भरने के लिए जागरूक करेंगे और पंचायत अपने गांव के लोगों को बिल भरने के लिए जागरूक करेगी ।

ऊर्जा मंत्री रंजीत सिंह ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान को ग़लत तरीक़े से पेश किया गया। मैंने सिर्फ लोगों को उदाहरण के तौर पर कहा था कि जैसे चुनाव लड़ने के लिए कहा था नो ड्यूज सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है, अगर ऐसे ही किसी कॉम्प्टीशन मे बैठने की शर्त लगा दी गई तो दिक्कत हो जाएगी। इस तरह की शर्त लगाने का हमारा कोई विचार नही है न ही कोई ऐसी चर्चा हुई है।

Related News

Leave a Reply