Total Visitors : 5 8 1 4 4 4 7

एयरलाइंस कंपनियों से यात्रियों को शहद का पाउच देने को कहेंगे ...

चीनी के विकल्प के रुप में शहद के पाउच दें: गडकरी

किसानों की आमदनी बढ़ाने और रोजगार के नए मौकों को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार विमानन कंपनियों से गुजारिश करेगी कि वे मुसाफिरों को चाय कॉफी देते समय चीनी के विकल्प के रुप में शहद के पाउच दें। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने केंद्रीय मधुमक्खी शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि अभी यात्रियों को रिफांइड शुगर के पाउच दिए जाते हैं। हमारी कोशिश है कि उड़ानों और होटलों में शहद के पाउच या हनी क्यूबस भी दिए जा सकें।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजना है कि शहद क्लस्टर बनाए जाएं और शहद उत्पादन को बढ़ाया जाए। इसके लिए वह एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट और गोएयर सहित खादी ग्रामोद्योग आयोग से बात करेंगे। ये क्लस्टर ग्रामीण और आदिवासी इलाके की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे और किसान की आय बढ़ सकेगी। वह चाहते हैं कि अगले पांच सालों में ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आकार पांच लाख करोड़ हो जाए। उन्होंने कहा कि चाहें वह दूय हो या शहद, मछली पालन हो इथेनॉल या जैवईंधन, ये सभी क्षेत्र ग्रामीण आय को बढ़ाने का काम करते हैं।

Related News

Leave a Reply