Total Visitors : 5 8 1 4 9 2 9

नियमों की जानकारी न होने से वाहन चालक पूरे पैसे जमा करवाते.. ...

नियमों की जानकारी न होने से वाहन चालक कई बार पूरे पैसे जमा करवाते हैं

जब से नया मोटर व्हीकल संशोधन एक्ट लागू हुआ है तब से लोगों का मोटा चालान कट रहा है। भारी-भरकम चालान कटने से इन दिनों लोग दशहत में हैं और अपने-अपने कागजात बनवाने के लिए घंटों लाइन में लग रहे हैं। ऐसे में आपको पता चले कि आपका भारी-भरक चालान सिर्फ 100 रुपये में रद्द हो जाएगा तो आप क्या करेंगे। इस खास नियम के बारे में वाहन चालकों को जानकारी न होने से उन्हें ज्यादा परेशानी हो रही है।
जी हां, ये सच है कि अब आप पर चाहे कितना भी भारी चालान हो जाए लेकिन अगर आप 100 रुपये देंगे तो सब रद्द हो जाएगा। हालांकि इसके लिए भी एक शर्त है जिसे पूरी करने के बाद ही आपके चालान रद्द होंगे। हर जुर्म जैसे बिना इंश्योरेंस, बिना आरसी, बिना लाइसेंस, पॉल्यूशन और बिना परमिट के कागजात दिखाकर 100-100 रुपए देकर माफ करवा सकते हैं।
इन सबमें सबसे जरूरी बात ये है कि इसके लिए आपको 15 दिन का समय मिलेगा। इन नियमों की जानकारी न होने से वाहन चालक कई बार पूरे पैसे जमा करवाते हैं। चालान होने पर आप संबंधित प्लानिंग ब्रांच में जाकर अपने दस्तावेज चेक करवाकर चालान माफ करवा सकते हैं। लेकिन यह दस्तावेज चालान होने से पहले के बने होने चाहिए।
जो वाहन जब्त किए गए हों, उनके संबंध में भी यही प्रक्रिया है। प्लानिंग ब्रांच में जाकर जिस भी बिंदु को लेकर चालान हुआ हो उसकी जांच करवानी पड़ती है। अगर आपके वो दस्तावेज पहले से ही बनें हो तो आपका चालान रद्द हो जाएगा और आपके पैसे वापस आ जाएंगे। 
मोटर वाहन एक्ट के तहत बढ़ा शमन शुल्क

- मामूली नियम का उल्लंघन करने पर       300 रुपये
- रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट न दिखाने पर     300 रुपये
- बिना सीट बेल्ट या हेलमेट के -         1000 रुपये
- ओवरस्पीड से वाहन चलने पर-         2000 रुपये
- बिना लाइसेंस के वाहन चलाना-         2500 रुपये
- बिना रजिस्ट्रेशन वाहन चलाया-          5000 रुपये 
- वाहन का प्रदूषण प्रमाण-पत्र नहीं-        2000 रुपये
- बिना डीएल वाहन चलाया तो             5000 रुपये
- बिना बीमा के वाहन चलाने पर              2500रुपये
- दो सवारी है और बिना हेलमेट तो       1000रुपये
- खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर      5000रुपये
- शराब पीकर वाहन चलाते हुए मिले तो    10000रुपये
- अधिकारी के कहने पर वाहन न रोका तो     2000रुपये

Related News

Leave a Reply