Total Visitors : 5 8 1 5 0 8 1

37 ट्रेनों का पूरे मार्च तक बढ़ा दिया गया था ...

होली में राहत

कोहरे की वजह से निरस्त चल रहीं ट्रेनों का निरस्तीकरण मार्च तक बढ़ाने होली पर यात्रियों को होने वाली समस्याओं पर हो हल्ला मचने के बाद रेलवे ने कुछ राहत दी है। 37 में 12 ट्रेनों का बढ़ा हुआ निरस्तीकरण का फैसला वापस ले लिया है। ये ट्रेनें एक मार्च से बहाल हो जाएंगी। इससे जिन यात्रियों के टिकट थे, वह मान्य होंगे। यात्री इन ट्रेनों में रिजर्वेशन भी करा सकते हैं।
इन ट्रेनों का निरस्तीकरण वापस
हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस (12873), सांत्रागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस (22857), सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस (12987), सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी (14005) दो मार्च से बहाल हो जाएंगी। आनंद विहार-हटिया (12874), आनंद विहार-सांत्रागाछी एक्सप्रेस (22858) तीन मार्च से,  आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस (14006), अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस (12988) एक मार्च से बहाल हो जाएंगी। इसके अलावा मालदा टाउन- पुरानी दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस (13483/13413) एक मार्च से बहाल होगी लेकिन होली बाद 15 मार्च से एक अप्रैल तक नॉन इंटरलॉकिंग काम की वजह से निरस्त रहेगी। वापसी में पुरानी दिल्ली- मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस (13484/13414) तीन मार्च से बहाल हो जाएगी लेकिन 17 मार्च से तीन अप्रैल तक फिर निरस्त रहेगी।

रोजाना चलेंगी ये ट्रेनें

राजेंद्र नगर नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12393/12394), नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी (12561/12562), कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12505/12506) एक मार्च से रोजाना चलेंगी। पहले इन ट्रेनों का सप्ताह में एक दिन फेरा कम किया गया था।

Related News

Leave a Reply