Total Visitors : 5 8 1 2 8 1 4

कानपुर प्रेस क्लब एवं आईरा/ आईरा प्रेस क्लब द्वारा ...

पत्रकार हमेशा सामाजिक सेवाओं के लिए तत्पर रहता है-सरस बाजपेयी

कानपुर-मकरसंक्रांति के विशेष अवसर पर शहर के प्रसिद्ध चौराहे घंटाघर मे कानपुर प्रेस क्लब व आईरा प्रेस क्लब के तत्वावधान मे विशाल तहरी व गर्म कपडे़ वितरण का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार कानपुर प्रेस क्लब सरंक्षक सरस बाजपेयी ने किया उन्होंने कहा कि पत्रकार हमेशा सामाजिक सेवाओं के लिए तत्पर रहता है ऐसे ही सभी पत्रकार साथियों को सामाजिक कार्यो मे बढ-चढ कर हिस्सा लेना चाहिए साथ ही गरीबो की मदद हमेशा करते रहना चाहिए।आईरा प्रेस क्लब अध्यक्ष एस पी विनायक ने कहा कि पत्रकारों को सगंठित होकर कार्य करना चाहिए और खबरो के साथ साथ गरीबो की मदद करती रहनी चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता व आयोजक आईरा प्रेस क्लब के मडंल उपाध्यक्ष व कानपुर प्रेस क्लब के सदस्य बाल किशन द्धारा किया गया।कार्यक्रम मे कानपुर प्रेस क्लब पदाधिकारी अध्यक्ष अवनीश दिक्षित, महामंत्री कुशाग्र पांडेय,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी,उपाध्यक्ष सुनील साहू,कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेयी,मंत्री रमन गुप्ता,कार्यकारिणी सदस्य अमन व इब्ने हसन जैदी ,वेद गुप्ता और आईरा प्रेस क्लब के कोर कमेटी पदाधिकारी फैसल हयात,नदीम सिद्दीकी, मडंल उपाध्यक्ष सुशील उत्तम,जिला अध्यक्ष एस पी विनायक,महामंत्री दिग्विजय सिंह,उपाध्यक्ष शकील अहमद,मंत्री शानू खांन,वरिष्ठ प्रचार मंत्री विपुल सिंह,जिला सोशल मीडिया प्रभारी शावेज आलम,रॉबिन गुप्ता,मुख्तार आलम, इनायत अली, दानिश अंसारी, चांद बाबू, सरताज आलम, दानिश, शाहिद सिद्दीकी, आज़म महमूद,पवन उमराव,गौरव पासवान,अमित कटियार,ए पी पत्रकार,अरूण कश्यप, मोहित पांडेय,राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी मयंक सैनी के साथ सैकडो़ पत्रकार मौजूद रहे।

 

 

 

Related News

Leave a Reply