Total Visitors : 5 8 1 0 4 1 7

अलग अलग करें धनात्मक केस की ट्रैकिंग/ट्रेसिंग- मंडलायुक्त ...

प्रशासन उपलब्ध कराएगा हर संसाधन- ज़िलाधिकारी

कानपुर- मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे की अध्यक्षता एवं शासन की ओर से तैनात नोडल अधिकारी श्री अनिल गर्ग , CEO UPSIDC की उपस्थिति में मंडलायुक्त कैम्प कार्यालय में कोविड 19 की गहन समीक्षा हुई। नोडल अधिकारी श्री गर्ग ने कानपुर की कोविड 19 समस्या को विस्तृत रूप से मैप व तथ्यों के आधार पर समझ कर निर्देशित किया कि हॉट स्पॉट एरिया के जी स्थानों से अधिक केसेस आये हैं, वहाँ के आस-पास के पेरिफेरी से पूल में लोगों के सैंपल लेकर जांच की जाय। ताकि उस क्षेत्र में कोरोना फैलने का सही ढंग से सही कारण का पता चल सके एवम प्रभावी रूप से कार्यवाई की जा सके।
मंडलायुक्त डॉ बोबडे ने निर्देशित किया कि प्रत्येक धनात्मक केस का इंटरव्यू व पूछताछ बहुत सावधानी से की जाय। किसी भी धनात्मक केस की ट्रैकिंग/ट्रेसिंग पुलिस व स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग- अलग कराकर डेटा फीड किया जाय। इस बात पर जोर दिया गया कि CIF फॉर्म (धनात्मक मरीज का सम्पूर्ण विवरण) को अत्यंत सावधानी से भरा जाय। मंडलायुक्त बोबडे ने निर्देशित किया कि जनपद आगरा ,गाजियाबाद व लखनऊ से भी फीड बैक लेकर ऐसे कार्य किया जाय कि गलती/कमी की कोई गुंजाइश ना रहे। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने आस्वस्त किया कि सैंपल हेतु हॉट स्पॉट एरिया के पास अलुमिनियम चैम्बर तथा सुरक्षित बस जिसकी भी जरूरत होगी जिला प्रशासन उपलब्ध करा देगा। DIG श्री अनंत देव ने बताया कि पुलिस सर्विलांस के प्रभावी सिस्टम का प्रयोग कर एक धनात्मक रोगी की ट्रैकिंग/ट्रेसिंग की जा रही है। बैठक में ADG श्री जयनारायण सिंह, IG श्री मोहित अग्रवाल ,नगर आयुक्त श्री अक्षय त्रिपाठी ,सभी SP व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related News

Leave a Reply