Total Visitors : 5 8 1 1 7 3 3

कानपुर नगर निगम को सौंपी गई है ज़िम्मेदारी ...

1000 से अधिक कुत्तो एवं अन्य पशुओं का दिया जाता है भोजन

कानपुर नगर- जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय के निर्देशों के क्रम में कोविड-19 कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन की वजह से बेसहारा पशुओं को प्रतिदिन भोजन दिये जाने के निर्देश नगर निगम को दिये थे। जिसके क्रम में प्रतिदिन की भाँती नगर के विभिन्न स्थानों में बेसहारा पशुओं को भोजन दिया गया जो निम्न है। मेडिकल कॉलेज, हैलेट, गोल चौराहा, आवास विकास 03, मोतीझील, कारगिल पार्क, राजीव वाटिका, नगर निगम मुख्यालय, केडीए, बेनाझाबर, बृजेंद्र स्वरूप  पार्क, बीएनएसडी, ईदगाह, बजरिया, घोड़ा अस्पताल, चुन्नीगंज, लाल इमली, परेड केसा, पीपीएन मार्केट, नवीन मार्केट, सोमदत्त प्लाजा, क्रिस्टल पार्किंग, लैंडमार्क, उर्सला, बड़ा चौराहा, कलेक्ट्रेट, कचेहरी ,ग्रीनपार्क, पुलिस लाइन, सरसैया घाट, एडीएम सिटी आवास के सामने, डीएम कैम्प, मंडलायुक्त कार्यालय, नानाराव पार्क, फूलबाग, पंडित होटल, एक्सप्रेस रोड, घण्टाघर रेलवे स्टेशन, कृष्णानगर, दबौली, रायपुरवा, मेस्टररोड, मूलगंज, बादशाही नाका, दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया, आवास विकास आदि स्थानों पर निराश्रित लगभग 1504 कुत्तो को भोजन दिया गया।

Related News

Leave a Reply