Total Visitors : 5 8 1 4 9 4 8

आर्थिक तंगी और कर्जे से परेशान हो ट्रेन से कटा राजमिस्त्री ...

क्या हादसा क्या हक़ीक़त

कानपुर- लॉकडाउन में काम न मिलने से आर्थिक तंगी और कर्जे से परेशान राजमिस्त्री ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। शव गुजैनी रेलवे पटरी के पास क्षतविक्षत पड़ा मिला। राजमिस्त्री पर पत्नी और चार बेटियों की जिम्मेदारी थी।

राजेश कुमार वर्मा (40) गोविंदनगर थाना क्षेत्र के दबौली में सुदामा भजवानी के मकान में किराये पर रहता था। परिवार में पत्नी गीता देवी व बेटियां कुमकुम (15), नंदिनी (12) तुलसी (08) और संध्या (04) हैं। पत्नी के अनुसार लॉकडाउन में काम न मिलने की वजह से उन्होंने उधार रुपये लेकर सब्जी बेचने का काम शुरू किया था लेकिन घाटा होने से परेशान थे। किसी और से रुपये उधार लेकर दूसरा काम शुरू करने की बात कहकर मंगलवार सुबह घर से निकले थे।
दोपहर तक नहीं लौटे तो तलाश शुरू की गई। दो बजे उनका शव ट्रैक पर पड़ा मिला। दबौली में ही रहने वाले राजेश के बड़े भाई राजा ने बताया कि सुबह राजेश उनके पास आया था। नुकसान होने से परेशान था। वहीं, रतनलालनगर चौकी इंचार्ज मनोज भाटी का कहना है कि खुदकुशी नहीं हादसा है।

Related News

Leave a Reply