Total Visitors : 5 8 1 5 0 3 7

सच में आज मनाव जाति अपने विनाश की ओर चल पड़ी है ...

 लेख गीता के पाठ अध्याय ११ श्लोक २९ पेज ६९५ से प्रारंभ

यथा प्रदिप्तं ज्वलनं पतंग्ग्डा
विशान्ति नाशाय समृद्ववेगाः
तथैव नाशाय विशन्ति
लोकास्तवापि वक्त्राणि समृद्ववेगाः

अर्थ:- जैसे पतिंगा मोहवश नष्ट होने के लिए प्रज्वालित अग्नि में अतिवेग से दौड़ते हुए प्रवेश करते हैं वैसे ही ये सब लोग भी अपने नाश के लिए आपके मुखो में अतिवेग से दौड़ते हुए प्रवेश कर रहे हैं।

इसी तरह मोहम्मद सल्लाहो ताला अलय वसल्लम ने अपनी हदीस में जिक्र किया जब तुम देखना मुल्के शाम में शान्ति नहीं है पूरी दुनिया में शांति नहीं होगी।

सभी धर्मों के संस्कृति में गीता पुराण हदीस कुरान बाइबिल,जैसी किताबों में मानव जाति के लाभ और विनाश के लिए विस्तार से लिखा और इस लिए इन किताबों का हम सब को सम्मान करना चाहिए आज मानव जाति उस उड़ने वाला पतिंगे के भांति है जो जलती आग की ओर जाते हुए अपने आपको नष्ट कर लेता है उस भांति वर्तमान में मानव जाति भी विनाश की ओर चल पड़ी है उसमें प्रवेश करते ही अपने आपको नष्ट करने की पद चिन्हों  के चर्ण पर आ पहुंचा है मानव जाति जब भी मोह माया और शक्ति की ओर जब भी चली है उसे हमेशा छति पहुंची है आज विश्व में कुछ ऐसा अद्भुत दृश्य नजर आ रहा है जहां मानव बीतेकाल से अपनी जाति को समाप्त करने के पद पर चल चुका है १९१४ से १९१८ के बीच रुस और जर्मन से प्रथम विश्व युद्ध हुआ इसमें भी मित्र राष्ट्र शामिल थे जिसमें ४३ लाख से ज्यादा लोग मर गये इसके के बाद १९३९ से१९४३ के द्वितीय विश्व युद्ध में जब अमेरिका ने रुस,ब्रेटेन आस्ट्रेलिया,फ्रांस,इटली,कनाडा,कई मित्र राष्ट्र के साथ मिलकर ऐड्रोल्फ हिटलर पद चिन्हों पर चलने वाले के जापान जैसे देश के हिरोशिमा नागासाकी पर परमाणु हथियार से हमला कर दिया था इसमें ६से७ करोड़ लोग मरे इस युद्ध में मानव जाति को सबसे बड़ी छति पहुंची थी उस दौर से आज तक परमाणु हथियारों की पूरे विश्व में होड़ लग गई थी हर देश परमाणु संपन्न देश बनने की कल्पना करने लगा था यूरिपियन व एशिया मे देशों में शीत युद्ध की लहर आ गई आज गल्फ युद्ध (सऊदी अरब अमीरात) मे अमेरिका ने अफगानिस्तान,ईराक लीबिया सीरिया,जैसे देशों में युद्ध के दौरान एटेमिटिक हथियारो का इस्तेमाल करता रहा जिसमें मानव जाति को सबसे बड़ा छति पहुंचाई इसका उदाहरण है २०११मे ७ साल से तक चलने वाले युद्ध में ५ लाख से ज्यादा लोग मारे गए सीरिया का शहर मुल्के शाम जो देश समाप्त हो गया है जहां इस मूल्के शाम शहर में टूटी फूटी इमारत बची है मानव जाति का नाम खत्म हो चुका है जहां लाखों की संख्या में मर्द औरत बच्चे को समय ने निगल लिया मानो ऐसा लगता है वह शहर सिर्फ मानव द्वारा बनाई टूटी फूटी इमारत का शहर में मात्र बचा है पूरी दुनिया में सिर्फ वह शहर ही कोरोनावायरस से बच सका उसका कारण मानव जाति का अंश नहीं बचा आज वह अपनी अछूत गाथा सुना रहा है जिसका वख्यान मैं उपर की पंक्ति में कर चुका हूं की शाम की में शान्ति नहीं होगी पूरे विश्व में शांति नहीं होगी।

द्वितीय विश्व युद्ध के बीते ७५ साल के बाद जो आज एक नई जंग प्रारंभ हुई वायरस की भूमिका में ये बीमारी विश्व में प्रवेश कर चुकी है कोविड-१९ एकनोमिक्स टाईम्स के अनुसार पुरी दुनिया में १लाख ४७हजार लोग मर चुके हैं २२लाख लोग संक्रमित है भौतिकी विज्ञान के प्रयोग से निकलने वाले इस वायरस से आज पूरा विश्व इसकी चपेट में है जिसका नाम कोरोनावायरस है चाइना का अपना कहना है जो अमेरिका के द्वारा वुहान में आये फौजियों के द्वारा फैली है चीन कहना है बायोकेमिकल से प्रकिया या है ये उसका आरोप है अमेरिका सफाई देते हुए कह रहा है वुहान शहर मे हर वो चीज का मांस बिकता है चमगादड़ के मांस फैलने वाला वायरस है चाइना के अनुसार वह वर्षो से मांस खा रहे है अभी कुछ खास स्पष्टिकरण नहीं हुआ ये सही वक्त में इसका मुख्य कारण किया निकलेगा १९४५ में हर देश में परमाणु हथियारों के हासिल करने की कल्पना करते हुए उसे हासिल करने सफलता प्राप्त कर चुके है उस समय यूरेपियन और एशिया के देशों में परमाणु हथियार हासिल करने लिए शीत युद्ध की एक शुरूआत हुई थी यथास्थिति आज हर देश की फारर्मसूयूटिकल कंपनियां दवाई बनाने में रोज प्रयोग करने में जुट गई आज पूरे विश्व बायोकेमिकल की वेक्सीन बनाने में हर प्रबल कोशिश कर रहे हैं मानव जीवन आज खतरे में है

पूरे विश्व मे लाकडाउन के कारण आज वर्तमान समय में विश्व के सभी देशों की अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है आज ९२ देश विश्व बैंक से कर्ज मांग रहे हैं पूरा विश्व इस वायरस से अपनी अर्थव्यवस्था को खो चुका है मैं कुछ बातों पर आपका ध्यान केंद्र करना चाहता हूं सूत्रो से १८मार्च को माइक्रोसोफ्ट कंपनी के ओनर बिलगेट्स के शोशल एकाउंट पर सवाल किया गया की दुनिया की अर्थव्यवस्था दिन प्रतिदिन गिरती जा रही है दुनिया डी पोपुलेशन एजेंडा (कम जनसंख्या) पर विचार रही है हर व्यक्ति शोशल डिस्टेंस पोलसी अपना रही है (हर व्यक्ति में एक मीटर की दूरी) दुनिया में बिजनेस कैसे स्ट्रेन्थ होगा बिलगेट्स ने जवाब दिया सबको डिजिटल सटिफेकट के साथ वेक्सीन पुरूवाईड किया जायेगा इस वेक्सीन लगाने का अर्थ है आपके शरीर में वेक्सीन किसी भी हिस्से में लगा दी जायेगी शरीर के उस हिस्से पर स्केन कोड अंकित कर दिया जायेगा जिसमें आपकी आई डी और आपसे संबंधित सारा डेटा मौजूद होगा।                                
जो इसे नहीं लगायेगा उसे अछुत माना जायेगा ये वक्त और ईश्वर पर निर्भर होकर छोड़ दें ऐसा तो कुछ लगता कोई है जो पोपुलेशन को कंट्रोल करना चाहता है दुनिया की करेंसी को कंट्रोल करना चाहेता है पूरी दुनिया के देशों पर अपने कानून के जरिए अधीन करने के चेष्टता रखता है आज पूरे विश्व के देश लाॅकडाउन है विश्व की गिरती अर्थव्यवस्था को रोकने के लिए बिलगेट्स सोच के अनुसार पूरी दुनिया को पेपर करेंसी को समाप्त करना होगा जिससे विश्व का लेन देन की  प्रक्रिया नोट से न होकर डिजिटल हो जायेगी इस जरिए से विश्व की गिरती अर्थव्यवस्था पर काबू किया जा सकता है।

हमारा रोजमर्रा का खर्च डिजिटल पेमेंट पर होगा दुनिया अपनी चाल पर पुनः चलने लगेगी ऐसा सोचना है बिलगेटस का भविष्य मे। ये भी समय पर छोड़ना चाहिए समय के अनुसार दृश्य समाने आयेगे चलिए आपको एक फिल्म के संबंधित में कुछ जानकारी देता है ये सच हम फिल्म के सारे पात्रो को काल्पनिक ही समझते हैं मगर कुछ फिल्मों के पात्रो में गोपनीय संदेश छिपा होता है और भविष्य में होने वाली कड़ी से वो पात्र मिलने लगते हैं।

२०१८ में इनफिनीक्स ऐप्स में एक फिल्म की सीरीज चल रही थी इस कोरियन फिल्म का नाम माईक सिक्रेट स्टरेयन जिसमें कुछ पात्र आज के वर्तमान में कोरोनावायरस के प्रकोप से मिलते हुए हैं जिसमें दसवे भाग बायोकेमिकल के जरिए फैलते प्रकोप से बचने के लिए एक डॉक्टर से वह पूछती है क्या इस बीमारी से बचाने का उपाय या दवाई है वह कहती हैं कि ईलाज तो नहीं है इसके अन्त के प्रसारण में उसमे बच्चों के बारे में बताया और जागरूक करने की कोशिश की सही ढ़ंग से हाथ धोते हुए और माक्स लगाये और ये भी बताया की यह वायरस इंसान के शरीर में से १४ दिनों तक रहता है आज जिस तरह WHO ने पूरी दुनिया के लोगों को जागरूक किया एक फिल्म जिसका नाम कोटेंशन जो इसके वर्तमान से गुजरने वाले वायरस से संबंधित समस्याओं को उजागर करता है ऐसा लगता वह हमसे कुछ संदेश देना चाह रहे थे आज पूरा विश्व के देश संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर देख रहे हैं अब इसका हल कब निकलेगा जिससे पूरा विश्व के देश इस महामारी के प्रकोप से बच सके आज नहीं तो कल इस महामारी की वेक्सीन बना लिया जायेगा इसकी एंटीबायोटिक दवाओं के सेवन से मानव जाति का जीवन खुशहाल हो सकेंगा जिस भी देश के फारर्मर्सूयूटिकल कंपनियां के साइंसदान इसको बनाने सफल होंगे उनके पास सभी देशों के राजदूत सुरक्षात्मक दृष्टी के कारण अपने देश की जनता को बचाने के हित में वेक्सीन बड़े बड़े ओडर दे देंगे और उस देश की फारर्मर्सूटिकल कंपनियां रातों-रात अरबों खरबों में खेलने लगेगी और उस देश को सुपर पावर के ख्याति से पहचान होने लगी जिसने पूरे विश्व के सम्पूर्ण लोगों के मानव समाज के बचाने में वेक्सीन बनाने सफल हो गये। 

ये बायोकेमिकल के प्रयोग से कुछ देशों के लिए हथियार भी साबित होगा जिसके जरिये से पूरी दुनिया को अपने अधीन बनाया जा सकता है और देश में अपनी चौधराहट बनाये रखने के लिए अपने बायोकेमिकल प्रयोग करते रहेगे है जिस तरह परमाणु हथियारों की होड़ लग गई थी उस तरह भौतिक प्रयोगों पर अपने अपने देशो के बचाने के लिए परिक्षण पर विचार,अध्यान शोधन होने लगेगे कुछ देशों के रक्षा बजट में करोड़ों खर्च करते थे वह बायोकेमिकल प्लांटो में खर्च करने लगेगा मानव जाति ने जब भी प्राकृतिक के शांतिपूर्ण वातावरण में तनिक भर भी छेड़छाड़ करने की कोशिश की मानव जाति को बहुत भयंनक छति का समाना करना पड़ा जब भी किसी भी देश प्रकृति के नियमों तोड़कर अपने कोष में करोड़ अरबों रुपए जमा करने की कोशिश की इस कार्य से सम्पूर्ण मनाव जाति को छति पहुंचती है।समय का कालचक्र चल रहा है अब आने वाले दिनों में विश्व किस ओर जायेगा इंतेज़ार करें और मानव जाति अपने मापदंडों को किस ओर लेकर चलेगी। 

Related News

Leave a Reply