Total Visitors : 5 8 1 2 6 6 6

लगातार 131 दिनों से कर रहे है बेजुबानो जानवरो की सेवा ...

"लॉक डाउन में जानवरो के मसीहा बने बुलेट वाले भैया"

कोरोना के कहर में जब पूरा देश लॉक डाउन मे समस्याओं से ग्रस्त हो बुरे दिन झेल रहा था तभी समाज सेवी प्रखर तिवारी ने इस महामारी की घड़ी में इंसानो की समस्याओं के साथ साथ बेज़ुबान जानवरो के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझ अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए प्रतिदिन बिना किसी नागे के 131 दिनों से लगातार बेजुबानो जानवरो की निःस्वार्थ सेवा कर रहे है।

आज भी निरंतर प्रतिदिन के भांति प्रखर अपने मित्र तनुज शर्मा के साथ मिलकर 350 से भी अधिक कुत्तो के लिए भोजन की व्यवस्था कर उन तक स्वयं पहुँचा रहे है। लॉक डाउन के समय  प्रखर तिवारी द्वारा अपने निवास क्षेत्र बंगाली मोहाल के साथियों (अवि वर्मा, रोहित, प्रमोद शुक्ला,सोना राजोरिया) के साथ मिलकर एक सयुक्त टीम बनाई और 350 से ज्यादा कुत्तो और 120 से भी ज्यादा बेसहारा गाय/ सांड और साथ ही साथ बंदर , बिल्ली, चिड़ियों तथा अन्य जीवों के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन कर भोजन पहुँचाते रहे है जो कि आज भी सेवा भाव से जारी है।

बता दे कि प्रखर तिवारी अपने प्रिय मित्र तनुज शर्मा के साथ बंगाली मोहाल , इटावा बाजार , कमला टॉवर , नया गंज , घूमनी बाजार , सिरकी मोहाल , बिरहाना रॉड , माल रोड , बड़ा चौराहा , डफरिन , कोतवाली चौराहा , नवीन मार्किट , शिवाला , मेस्टन रॉड , राम मोहन हाता, शिवाला मार्किट होते हुए अपनी बुलेट से प्रतिदिन 350 या उसी आंकड़े के आस पास बेजुबानो को भोजन आज भी उपलब्ध करवा रहे है और साथ साथ घायल जानवरो का इलाज भी करवाते है और उनसे जो भी बात करता है तो उनसे वह अपील करते है कि।
" हर कोई 2 रोटी अपने रसोई से बनाया करे इन बेजुबानो के लिए और इन्हें सिर्फ जानवर ना समझे इन्हें अपनी जिम्मेदारी समझे।

Related News

Leave a Reply