Total Visitors : 5 8 1 2 5 5 2

कोरोना फाइटर्स डॉक्टर्स के लिए 5 हजार पी पी ई किट ...

1,11,111 रुपये की सहायता राशि...

कानपुर नगर- जिलाधिकारी डॉ0 ब्रम्ह देव राम तिवारी ने जनपद वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मानवता के सम्मुख महामारी की जो त्रासदी रही है, इसमें कानपुर की जनता ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया है, विशेषकर भूखों को भोजन कराने में, गरीबों को सहायता पहुंचाने में प्रशासन के साथ मिलकर कोविड-19 के विरुद्ध जो एक सामूहिक प्रयास है उसमें लोगों को कष्ट न हो, लोगों के कष्टों को कम से कम किया जाए इसमें कानपुर की जनता, उद्योग जगत व्यापारी संगठनों  सभी ने बढ़-चढ़कर जिस तरह से अपनी भागीदारी की है और जो कुछ भी उनके पास था, उस रूप में चाहे वह सेवा कार्य हो, पैसों से, संसाधनों से हो जिस तरीके से कानपुर की जनता ने इस संघर्ष में प्रशासन के साथ मिलकर कार्य किया है मैं ह्रदय  से सराहना करता हूँ। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में मानवता की पुकार पर जनता सामने आकर के लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रही हैं। लोगों की मदद करने में  जो जज्बा और जोश है वह लोगो की मदद करने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम में एच0सी0एल0 तथा एम0 एस0 एम0 ई0 के सहयोग से प्रमुख सचिव श्री नवनीत सहगल जी के प्रयासों से सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर फंड) के माध्यम से  एच0सी0एल0 द्वारा 5 हजार पी0 पी0 ई0  किट जिलाधिकारी महोदय को भेंट की। जिलाधिकारी ने कहा कि यह किट हमारे कोरोना फाइटर्स उन डॉक्टर्स की टीम के लिए है जो कोरोना की महामारी से सीधे मोर्चा ले रहे है यह समस्त 5 हजार पी0पी0 ई0 किट जिलाधिकारी महोदय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा हैलट को भेज दिया ताकि इस महामारी से मोर्चा ले रहे हमारे डॉक्टर फुलप्रूफ होकर ईलाज करें। इसी क्रम में बाबा रामदेव सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में संस्था के संरक्षक आनन्द मौर्य ,संदीप जैन, सुभाष लाखोटिया, किशन लाखोटिया पारस जैन  ने 1,11,111 रुपये की चेक जिलाधिकारी को दी।

 

Related News

Leave a Reply