Total Visitors : 5 8 1 2 3 4 6

सरकारी कर्मियों की मिलीभगत से चलता है खेल ...

एसडीएम की छापेमारी

एसडीएम बिल्हौर मीनू राणा ने एक राइस मिल पर छापेमारी करके सरकारी खरीद का 400 बोरी गेहूं बरामद किया है। अवैध तरीके से खरीद फरोख्त करके यह गेहूं मिल में पहुंचाया गया था। एसडीएम ने मिल मालिक पर दर्ज करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कर्मचारियों के खिलाफ भी एक जांच बैठा दी है। एसडीएम बिल्हौर मीनू राणा ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि बिल्हौर के उत्तरी में रहने वाले विनय उर्फ गुड्डू तिवारी की राइस मिल में अवैध तरीके से सरकारी खरीद का गेहूं भारी मात्रा में लाया गया है। जानकारी मिलते ही उन्होंने रविवार रात को टीम के साथ राइस मिल पर छापेमारी की तो बात सही निकली। जांच के दौरान 400 बोरी सरकारी खरीद का गेहूं बरामद हुआ है। मौके से बरामद गेहूं को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही राइस मिल विनय उर्फ गुड्डू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है।

सरकारी कर्मियों की मिलीभगत से चलता है खेल

एसडीएम बिल्हौर ने बताया कि बगैर सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत के सरकारी खरीद का गेहूं मिल तक नहीं पहुंच सकता है। उन्होंने इसकी जांच के लिए एक कमेटी का भी गठन किया है, जो इस बात की जांच करेगी कि सरकारी गेहूं मिल तक कैसे पहुंचा। इसके बाद गड़बड़झाला करने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

Related News

Leave a Reply