Total Visitors : 5 8 1 4 1 6 1

एपीसी जारी रखेगा पत्रकारहित की लड़ाई : दिग्विजय सिंह ...

आईरा प्रेस क्लब ज़िला कार्यकारणी की प्रथम बैठक हुई संपन्न

कानपुर-: आईरा के संस्थापक स्वर्गीय पुनीत निगम जी के पद चिन्हों  पर चलते हुए, आईरा प्रेस क्लब में उनके देहांत के पश्चात जिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक आईरा प्रेस क्लब मुख्यालय बाँसमण्डी कानपुर पर आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता आईरा प्रेस क्लब अध्यक्ष एस पी विनायक ने की, बैठक में कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों के साथ संगठन के विस्तार एवं पत्रकारिता से संबंधित अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
          
जिला अध्यक्ष एसपी विनायक ने संगठन के पदाधिकारियों को चर्चा के माध्यम से बताया कि जिला कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह भव्यता के साथ शीघ्र ही संपन्न कराया जाएगा व मनोनीत पदाधिकारियों को उनके पद अनुसार कार्यभार सौंपा जाएगा, जिससे वह अपना कार्यभार आसानी से देख सकें, इस अवसर पर महामंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा की उनकी मंशा है कि यह कार्यक्रम काफी भव्यता से मनाया जाए जिससे पूर्व में आईरा के संस्थापक स्वर्गीय पुनीत निगम जी द्वारा किये गए कार्यक्रम की झलक देखने को मिले।

पत्रकारिता एवं पत्रकार हित एक मात्र उद्देश्य : फैसल हयात

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य फैसल हयात ने कहा कि संगठन में जुड़े पत्रकारों के लिए आईरा प्रेस क्लब हमेशा खड़ा रहेगा, क्योकि इस संगठन का एकमात्र उद्देश्य है पत्रकारों के हितों की रक्षा करना और इसके लिए संगठन द्वारा कोई कमी नही रखी जायेगी। न सिर्फ संगठन से जुड़े पत्रकार साथी बल्कि सभी पत्रकार वह किसी भी संगठन से हो अगर वह आईरा प्रेस क्लब से किसी भी समस्या एवं विपदा में सहयोग की अपेक्षा रखेंगे तो संगठन द्वारा सर्व सहमति से उनका सहयोग किया जाएगा। किसी भी प्रकार के अनैतिक कार्य में संगठन न अपने सदस्यों का सहयोग करेगा न ही किसी भी अन्य की पैरवी इसका ख़्याल रखना हम सब का दायित्व है।

चर्चा के अन्य विषय

संगठन में पत्रकारों को समय समय पर होने वाली समस्याओं के निदान एवं निराकरण के लिए सदस्यों से योगदान के विषय मे चर्चा हुई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरज वर्मा द्वारा बताया गया वर्तमान समय हम सब भलीभांति परिचित है पत्रकार एवं पत्रकारित किस ओर जा रही है, जिसके चलते फील्ड पर पत्रकारित करना कितना जोख़िम भरा हो गया है, जिसके अनगिनत उदहारण हम सब के सामने है, इसके लिए जल्द ही आईरा प्रेस क्लब के तत्वाधान में सूबे के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर आईरा प्रेस क्लब द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून एवं बीमा योजना के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा जाएगा।

जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश अवस्थी ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए वह सब के सहयोग से अपने स्तर से सर्वोत्तम प्रयास करेगे। शीघ्र ही सभी के समक्ष पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर प्रस्तुत की जाएगी, जिस पर निर्णायक रूप वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पदाधिकारियों  के विचार एवं परामर्श पर सहमति जताते हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम को भव्य रूप से से आयोजित करने हेतु अपने अपने विचार प्रकट किये।

बैठक में राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य फैसल हयात, मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव कुशवाह, जिला अध्यक्ष एस पी विनायक, जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरज वर्मा, उपाध्यक्ष शकील अहमद, उपाध्यक्ष दुर्गेश अवस्थी, उपाध्यक्ष प्रशासन जुनैद अहमद ,जिला मंत्री प्रशासन शानू खान, मंत्री तनवीर अहमद, मंत्री कुलदीप गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष तल्हा हाशमी, जिला संगठन मंत्री वरिष्ठ अमित कुमार ,कनिष्ठ संगठन मंत्री चांद खान, जिला प्रवक्ता फैजुल हसन, प्रवक्ता रत्नेश सिंह, प्रचार मंत्री विपुल सिंह, ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी शावेज़ आलम, जिला कार्यकारिणी सदस्य रॉबिन गुप्ता, अश्विनी कुमार, अमित कौशल, मोहित गुप्ता, शफीक खान, गौरव पासवान, इनायत अली, गौरव श्रीवास्तव, आज़म महमूद, इस्लाम खान, मनोज कठेरिया, सुरेश राठौर, रोहन राठौर, पृथ्वी गुप्ता, नौशाद आलम, इकराम खान सहित तमाम आईरा प्रेस क्लब सदस्य/पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Related News

Leave a Reply