Total Visitors : 5 8 1 1 2 9 2

ओएफसी ने तैयार किया सर्जिकल मास्क की जांच का उपकरण ...

हवा की उपलब्धता की जांच अनिवार्य

कानपुर:- कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच आयुध निर्माणी कानपुर (ओएफसी) ने बड़ी सफलता हासिल की है। निर्माणी ने महज सात दिन में एक ऐसा उपकरण तैयार किया है, जिससे सर्जिकल फेस मास्क में इस्तेमाल होने वाले कपड़े, उसके भीतर के तापमान, आर्द्रता और हवा के प्रवाह की जांच की जा सकेगी।

इस उपकरण का नाम चरक रखा गया है। इस तरह का उपकरण पूरे उत्तर भारत में ओएफसी ने ही विकसित किया है। अभी कोयंबटूर स्थित लैब में इस तरह का उपकरण है। बृहस्पतिवार को ओएफसी के महाप्रबंधक एएन श्रीवास्तव ने इस उपकरण का औपचारिक उद्घाटन किया। 
फेस मास्क बनाने से पहले डिफरेंशियल प्रेशर टेस्ट के माध्यम से सांस लेने के लिए हवा की उपलब्धता की जांच अनिवार्य है। इसमें यह देखा जाता है कि कपड़े में हवा का प्रवाह कैसा है, तापमान और आर्द्रता की स्थिति कैसी है। आयुध निर्माणी बोर्ड के निर्देश पर निर्माणी में इसे तय मानकों पर तैयार किया गया है।

Related News

Leave a Reply