Total Visitors : 5 8 1 2 8 0 7

रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस की स्प्रिंग टूटी ...

कानपुर से नई दिल्ली जाने वाली 

कानपुर से नई दिल्ली जाने वाली रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस सोमवार को रेलवे चेकिंग स्टाफ की सतर्कता से दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी ट्रेन के कोच सी-12 की टूटी स्प्रिंग देखकर स्टाफ ने तुरंत अधिकारियों को सूचना दी और दूसरा कोच लगाकर ट्रेन को करीब दो घंटे देरी से रवाना किया गया।
हालांकि कोच से उतारे जाने की बात पर यात्रियों ने हंगामा भी किया। घटना सोमवार सुबह करीब 5:55 बजे की है। चेकिंग स्टाफ की सूचना पर स्टेशन के डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय, स्टेशन अधीक्षक आरएनपी त्रिवेदी, डीएमई राहुल चौधरी, एनसीसी संजय अवस्थी मौके पर पहुंचे और कोच बदलने का निर्णय लिया।

इस पर सी-12 कोच में बैठे यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। डायरेक्टर ने समझाया कि आप सभी को दूसरे कोच में बैठाया जाएगा। करीब 6:23 पर न्यू कोचिंग कांप्लेक्स से आए दूसरे कोच को सी-12 के स्थान पर लगाया गया। इसके बाद ट्रेन 7:50 पर रवाना हुई। ट्रेन के कोच का भार स्प्रिंग पर टिका होता है। स्प्रिंग टूटने से सारा भार पहिये और पटरी पर आ जाता है। इससे ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है।

Related News

Leave a Reply