Total Visitors : 5 8 1 0 6 5 0

निरंकुश,दबंग शराबियों के समूह द्वारा कपड़ा व्यवसायी से मारपीट ...

सार

कानपुर:- शराब बिक्री के पहले दिन ही इस के असर के रुझान देशभर से सोशल मीडिया पर प्रसारित एवं प्रचारित होने लगे थे कि किस प्रकार इस वैश्विक महामारी के समय जहाँ सम्पूर्ण विश्व इस के रोकथाम में लग नित्य नई खोज (वैक्सीन) एवं अन्य बचाव के तौर तरीकों का प्रयास कर रहा है जिस मे हमारा देश भी लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिग के माध्यम से अभी तक प्रयास कर इस महामारी कोविड 19 को रोकने का प्रयास करता नजर आ रहा है, वही सरकार द्वारा राजस्व एवं सरकारी ख़ज़ाने की क्षतिपूर्ति के लिए 43 दिन के सफ़ल लॉक डाउन के पश्चात शराब बिक्री का जो फैसला लिया है उस का असर अब साफ सड़को गलियों एवं घर मौहल्लों में दिखाना शुरू हो चुका है। जिस की एक बानगी कानपुर नगर के थाना हरबंश मोहाल क्षेत्र में देखने को मिली जहाँ शराबियों के एक समूह द्वारा एक आम नागरिक जो कि एक रेडीमेड वस्त्रों का कारोबारी है मात्र इस लिए पीट दिया कि उसके द्वारा उन शराबियों की नशापूर्ति के लिए सहयोग करने से मना कर दिया गया था।

विस्तार

सरकार द्वारा खोली गई शराब की दुकानों का असर अब दिखने लगा है, कानपुर हरबंस मोहाल थानान्तर्गत दबंग दिनेश राठौर, राहुल व अन्य अज्ञात लोगों ने सुतरखाना निवासी सौरभ साहू को बुरी तरह मारा पीटा व सौरव के गले की सोने की चेन व तीन सौ रूपये लूट लियें। सौरभ के अनुसार पोटे राहुल अपने अन्य साथियों के साथ शराब पी रहें थे उसी समय सौरभ साहू वहां से निकल रहा था उसी समय पोटे औऱ राहुल ने सौरभ को रोककर शराब के लियें पैसे मांगने लगे जब सौरभ ने इसका विरोध किया तो पोटे के अन्य साथियों ने सौरभ के हाथ पीछे से पकड़ लियें व उसकी जेब से 300 रूपये नकद व गले में पड़ी सोने की चेन लूट ली औऱ उसको बुरी तरह मारा पीटा क्षेत्रीय लोगों के बीच बचाव में सौरभ वहां से भागकर थाना हरबंस मोहाल पहुंचा। सौरभ के अनुसार पोटे औऱ राहुल इन दिनों प्रतिबंधित पान मसाले का अवैध काम कर रहें है व अभी कुछ दिनों पहले राहुल की खबर भी एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में प्रकाशित हुई थी एवं आपराधिक छवि के पोटे द्वारा कुछ दिनों पहले क्षेत्र के एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी भी दी थी। बताते चलें शहर भर के विभिन्न क्षेत्रों में बीते 48 घंटो में मदिरा पान के शौकीनों द्वारा इस ही प्रकार उत्पात मचाया गया है।

Related News

Leave a Reply