Total Visitors : 5 8 1 5 0 5 9

पांच टीमें कर रही हैं औचक निरीक्षण ...

25-25 हजार जुर्माना

कानपुर: मानकों का पालन न करने वाली जिले की औद्योगिक इकाइयों पर कार्रवाई के लिए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पांच टीमें बनाई हैं। ये टीमें वायु और जल प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों का औचक निरीक्षण करेंगी। कार्रवाई शुरू भी कर दी है।

दादानगर और पनकी की पांच औद्योगिक इकाइयों पर वायु प्रदूषण पर 25-25 हजार जुर्माना लगा चुकी हैं। शासन की तरफ से पिछले दिनों वायु प्रदूषण को लेकर जारी आदेश के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सक्रियता बढ़ गई है। बोर्ड की तरफ से यह भी निर्देश जारी किया गया है कि जिन औद्योगिक इकाइयों के यहां तीसरी बार भी कमी मिली, उसे सील किया जाएगा।

वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण के खिलाफ जनपद में अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम भी तैयार की गई हैं, जो औद्योगिक इकाइयों का औचक निरीक्षण कर रही हैं। - आनंद कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

Related News

Leave a Reply